ChhattisgarhRaipur

रविशंकर विश्वविद्यालय में लगी राष्ट्रपिता की प्रतिमा…विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोकार्पण..!!

रायपुर।राजधानी रायपुर में आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महन्त ने रवि.विश्विद्यालय प्रांगण में बापू प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपना भाव व्यक्त करते हुए कहा- बापू की हम सब सन्तान हैं हमारी पहचान ही अहिंसा के प्रतीक महात्मा गांधी है, विदेशो में भी हमारी पहचान गांधी के देश भारत के नाम पर होती है।

ग़ौरतलब है कि रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर केम्पस में सत्यनारायण शर्मा विधायक पूर्वमंत्री कार्यपरिषद सदस्य ने गांधी जी के समकालीन अपने पितामह पद्मभूषण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प.झाबरमल्ल शर्मा की स्मृति में साढ़े नो फुट ऊंची 300किलो वजनी प्रतिमा भेंट की।
प्रतिमा का लोकार्पण डॉ चरणदास महन्त अध्यक्ष विधानसभा छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया। इस अवसर में सत्यनारायण शर्मा, प्रो सच्चिदानंद शुक्ल कुलपति, विधायक, गुरुमुख सिंग होरा पूर्व विधायक, स्वरूपचंद जेन पूर्व विधायक, पंकज शर्मा अध्यक्ष सहकारी बैंक, अजय तिवारी, डॉ. सुरेश शुक्ला, डॉ. देवाशीष मुखर्जी, शैलेंद्र पटेल रजिस्टार, प्रो वेनुगोपाल मेंम, डॉ. रोहाणी प्रसाद ,प्रो ए के श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!