ChhattisgarhSurajpur
BREAKING : हाथियों का आतंक जारी, देर रात 2 पालतू पशुओं की कुचल कर ले ली जान

सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर इलाके में हाथियों का आतंक जारी है, यहाँ एक बार फिर हाथियों के दल ने उत्पात मचाया है, वहीँ 2 पालतू पशुओं की कुचलकर जान भी ले ली है। मामला प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के चिकनी गांव का है।
बताया जा रहा है कि लगभग 50 हाथियों का दल इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के झुण्ड ने अब तक बड़ी संख्या में धान की खड़ी फसले चट कर दिया है। इसके साथ ही कई मकान भी तबाह कर दिए है। इस वजह से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी आक्रोश है।