Chhattisgarh

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुआ 108 जोड़ों के विवाह दिवस संस्कार यज्ञ के माध्यम से संपन्न

 गरियाबंद रावणभाठा स्थित श्रीमती सुनीता धर्मेंद्र साहू के निवास पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ 108 जोड़ों का विवाह दिवस संस्कार एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजनों का सम्मान समारोह के साथ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा कोरोना काल में दिवंगत हुए 32 मृत आत्माओं की शांति के लिए दो दिवसीय गायत्री यज्ञ का शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम 27 मई 2023 को जल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर दीप यज्ञ एवं संगीत प्रवचन के साथ समापन हुआ

Related Articles

108 जोड़ों के विवाह दिवस संस्कार यज्ञ के माध्यम से संपन्न

द्वितीय दिवस 28 मई 2023 रविवार को प्रातः 8:00 बजे से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ विवाह दिवस संस्कार संपन्न किए गए इस कार्यक्रम में गायत्री परिवार के परिजनो के साथ-साथ अन्य लोग भी सपत्नीक उपस्थित हुए जिससे 108 जोड़ों के विवाह दिवस संस्कार यज्ञ के माध्यम से संपन्न कराया गया यज्ञ कर्ता ब्रह्मवादिनी बहनों ने दंपतियों का ऋषि परंपरा के साथ विवाह दिवस संस्कार संपन्न कराया जिसमें ग्रंथि बंधन ,वर वधु की प्रतिज्ञाएं, सिंदूरदान, मंगल तिलक ,माल्यार्पण, मिष्ठान्न अर्पण एवं सप्तपदी की क्रियाएं संपन्न कराई गई तत्पश्चात यज्ञ की पूर्णाहुति कर मिष्ठान वितरण प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया।

समस्त परिजनों का आभार व्यक्त किया

कार्यक्रम को सफल बनाने में साहू परिवार गरियाबंद के समस्त सदस्य गण तथा गायत्री परिवार से उप जो रायपुर के समन्वयक मनहरण लाल साहू गरियाबंद जिले के वरिष्ठ प्रकोष्ठ के समन्वयक टीकम राम साहू संगठन समन्वयक रोमन लाल चंद्राकर युवा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक पुरुषोत्तम यादव जिला महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती यामिनी यादव श्रीमती दुर्गावती सेन केनू राम यादव डोमार सिन्हा देवनाथ पावडे रीखीराम बघेल बृजलाल ध्रुव राखी यदु प्रेमलता यादव नाथूराम निषाद बिहारी लाल निषाद भागवत राम साहू दीन राम साहू रामाधार साहू परदेसी राम बोधी राम साहू नंदकिशोर यादव रामावतार यादव नंद कुमार सिन्हा संध्या यादव सहित लगभग 500 की संख्या में परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक परिवार को वरिष्ठ गायत्री परिजनों के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा आयोजक परिवार ने समस्त परिजनों का आभार व्यक्त किया। और स्वरुचि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया…

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!