Chhattisgarh

पूरा परिवार मिलकर करता था गांजा सप्लाई, मां- बेटी व बेटा समेत 4 गिरफ्तार..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले की कोटमी पुलिस ने किराने की दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। चारों के पास से 8.4 किलो गांजा जब्त किया है।

Related Articles

जिले में नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में कोटमी चौकी अंतर्गत ग्राम पथर्रा बस स्टैंड में स्थित एक किराना दुकान की आड़ में गांजा बिक्री में संलिप्त महिला सीमा गुप्ता और उसके सहयोगियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं डीएसपी निकिता तिवारी के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई।मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सीमा गुप्ता, उसकी बेटी रेणु गुप्ता, बेटा हिमांशु गुप्ता और एक सहयोगी अथर गिरी उर्फ अजय को गांजा एवं गांजा बिक्री की नकद राशि के साथ रंगे हाथ पकड़ा। सभी आरोपी ग्राम पथर्रा के निवासी हैं।

अवैध कमाई से बनाया पक्का मकान एवं खरीदी महंगी मोटरसाइकिल..

जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी सीमा गुप्ता विगत 10 वर्षों से गांव में बेजा कब्जा कर निवास कर रही थी और पहले अवैध शराब तस्करी तथा हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में भी संलिप्त रही है। पेंड्रा थाने में उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सीमा गुप्ता और उसका परिवार लंबे समय से अवैध गतिविधियों में लिप्त रहकर पूरे गांव में दहशत का माहौल बनाए हुए था। अवैध गांजा बिक्री से अर्जित धन से उसने पक्का मकान एवं महंगी मोटरसाइकिल भी खरीदी है।

गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जा रही जांच..

पूछताछ में यह भी पता चला कि गांजा की आपूर्ति के लिए उसका बड़ा बेटा अविनाश गुप्ता उर्फ शानू, छोटा बेटा हिमांशु, भांजा अथर गिरी और सहयोगी महेंद्र गिरी उर्फ मधुर नियमित रूप से आते-जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा इनके फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंक और सप्लाई नेटवर्क की गहनता से पड़ताल की जा रही है।आरोपीयों के कब्जे से 8.470 किलोग्राम गांजा जप्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹84,700 आंकी गई है। साथ ही मौके से ₹59,190 नकद, तीन मोबाइल फोन (कीमत ₹25,000) सहित कुल ₹1,68,890 का अवैध संपत्ति जब्त किया गया। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है।

इस कार्यवाही में कोटमी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं साइबर सेल जीपीएम की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, उप निरीक्षक सनत म्हात्रे, प्रधान आरक्षक चौपाल कश्यप, रवि त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा, इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार और महेंद्र परस्ते मुख्य भूमिका में रहे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button