देश को सबसे ज्यादा कमाई देने वाला जोन यात्रियों को कर रहा परेशान

जब से बिलासपुर स्टेशन को रेलवे का जोन बनाया गया तो छत्तीसगढ़ के स्थानीय लोगों से खुशी का माहौल था कि अब बिलासपुर जोन के स्टेशनो में सुविधाओं का विस्तार होगा पर हुआ इसके ठीक विपरीत । आज अगर आंकड़ों पे गौर करे तो देश को सबसे ज्यादा कमाई देने वाला रेलवे जोन अपने स्थानीय यात्रियों को ही त्रस्त कर रहा है।पिछले कई वर्षों से कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी और किसी बहाने से यात्री गाड़ियों को बिना किसी शर्म के बंद कर दे रहा है।धन्य हैं वो बिलासपुर जोन में अपने एसी केबिन में बैठे अफसर जो कि अब दो मालगाड़ी को जोड़कर लगभग 200 डब्बों की मालगाड़ी को तो समय पर चला ले रहे हैं पर उसी पटरी पर 20 डिब्बों की सवारी गाड़ी नहीं चल पा रही है।और जनता का धैर्य भी गजब हे । भीषण गर्मी के दिन चालू हो रहे हैं बच्चों की छुट्टियां होने को है पर शादी ब्याह का समय है पर बिलासपुर जोन के अधिकारियों को रत्ती भर मतलब नहीं है। मजाल है रेलवे प्रशासन की की किसी और राज्य में इस तरह की तानाशाही कर के दिखाए वो तो छत्तीसगढ़ की जनता शांति प्रिय है इसलिए चुप है पर अगर रेलवे अधिकारियों की मनमानी अगर ऐसे ही चलती रही तो स्थानीय जनता के सबर के फूल को अंगार बनते देर नहीं लगेगी