ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश, राजधानी रायपुर और अन्य जिलों को हाल जानें यहां
रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश होने के बाद बारिश पर ब्रेक लगा है। लगातार हुई बारिश के चलते राजधानी के कई रिहायशी और अन्य इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की बड़ी नदियां और डेम लबालब हो गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।