ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में इन नामों पर लग सकती है मुहर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी करने के लिए कांग्रेस में CEC की बैठक दिल्ली में जारी है। बैठक में शामिल हुए टीएस सिंहदेव ने दिल्ली से लौटने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने कई सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के सिंगल नाम तय कर लिया गया है। वहीं, दूसरी सूची जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि आज या कल में ऐलान किया जा सकता है। अभी तक सिर्फ 30 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस की दूसरी सूची के लिए कल देर रात तक दिल्ली में CEC की बैठक हुई है ।कांग्रेस के दूसरी सूची में संभावित प्रत्याशीभरतपुर सोनहत- गुलाब कमरोमनेन्द्रगढ़- प्रभा पटेलअभनपुर- धनेन्द्र साहूरायपुर दक्षिण- महंत रामसुंदर दासरायपुर पश्चिम- विकास उपाध्यायरायपुर ग्रामीण- पंकज शर्मारायपुर उत्तर,अजित कुकरेजाकोटा, अटल श्रीवास्तवबिलासपुर- शैलेश पाण्डेयबसना, देवेन्द्र बहादुरराजिम- अमितेश शुक्ललुण्ड्रा- डॉ. प्रीतम रायदुर्ग शहर- अरुण वोराबेमेतरा- आशीष छाबड़ाभटगांव- पारसनाथ राजवाड़ेखल्लारी, द्वारकाधीश यादवजगदलपुर, राजीव शर्मा

Related Articles
Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!