BREAKING : IAS समीर विश्नोई सहित तीनों आरोपी फिर से ED के रिमांड में, कोर्ट ने दी 6 दिन की रिमांड
रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आईएएस समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को आज कोर्ट में पेश की। जहां ईडी की ओर से रिमांड बढ़ाने की मांग की गई है। ईडी ने कोर्ट से 6 दिन का रिमांड मांगा था। जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने फिर से 6 दिन की रिमांड दे दी है। बता दें कि ये तीनों आरोपी पिछले 8 दिनों से ED की रिमांड में थे। जिसके बाद आज ईडी की टीम आईएएस बिश्नोई के साथ दो कारोबारियों को कोर्ट में पेश की है।
बता दें कि पिछले दिनों ईडी की टीम ने आईएएस विश्नोई के ठिकानो सहित कई शहरों में अलग-अलग जगहों पर छापा मारी की थी। इसमें विश्नोई के आवास से 47 लाख कैश, सोना और हीरा जब्त हुआ था। इसके अलावा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल के यहां से भी चल-अचल संपत्ति व दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके बाद ईडी ने तीनों को हिरासत में ले लिया था।
तीनो से पूछताछ के बाद ईडी ने स्पेशल कोर्ट में पेश कर 14 दिन को रिमांड मांगी थी। उस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 8 दिन की रिमांड मंजूर की थी। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद आज फिर कोर्ट में पेश कर अतिरिक्त रिमांड की मांग की, जिसे मंजूर करते हुए कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड और देने का निर्णय लिया है।
ईडी तीनों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही थी। इसी बीच ईडी ने रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके पांडूका में भी जांच की थी। रानू साहू की मां जिला पंचायत सदस्य हैं। गुरुवार को पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर में रानू को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। फ़िलहाल ईडी की जांच जारी है।