ChhattisgarhRaipur

आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित करते तीन सटोरिये गिरफ्तार

रायपुर।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को आईपीएल क्रिकेट मैच 2022 के सीजन में क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles
इसी तारतम्य में दिनांक 19/04/22 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत महावीर नगर साईं ड्रीम अमलीहडीह स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति आरसीबी बनाम एलसीजी मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान स्थित मकान में रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान में तीन व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यम से क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम विक्कीउर्फ देवकरण, प्रकाश अग्रवाल एवं ऋषि जैन होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा लैपटॉप एवं मोबाईल फोन के माध्यम से ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया। 

जिस पर सटोरियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग लैपटॉप, 08 नग मोबाईल फोन, 01 नग कैलकुलेटर, नगदी रकम 1700 सौ रूपये तथा सट्टे का हिसाब जप्त कर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 4(क) जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आईपीएल क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने-खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।  

गिरफ्तार आरोपी

  1. विककी उर्फ देवकरण अग्रवाल पिता आनंद अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी कुटेला चौक मिशन स्कूल के सामने सरायपाली जिला महासमुंद।
  2. प्रकाश अग्रवाल पिता वीरेंद्र अग्रवाल उम्र 41 साल निवासी सागर स्टेट कॉलोनी सरायपाली जिला महासमुंद।
  3. ऋषि जैन पिता धर्मेंद्र कुमार जैन उम्र 33 साल निवासी कमानी गेट बडा फौहारा थाना कोतवाली जि
Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!