Chhattisgarh
आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री बघेल, संकल्प शिविर सम्मेलन में होंगे शामिल, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गरियाबंद जिले के राजिम दौरे पर रहेंगे । विधानसभा में होने वाले संकल्प शिविर सम्मेलन में शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में जीत का संकल्प दिलाएंगे।
बता दें कि, सीएम भूपेश बघेल पहले ही गरियाबंद जिले का दौरा करने वाले थे, लेकिन राहुल गांधी के दौरे के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था। वहीं, अब सीएम भूपेश बघेल आज तीन विधानसभा का दौरा करेंगे और वहां होने वाले संकल्प शिविर में शामिल होंगे।सीएम भूपेश बघेल के साथ दीपक बैज अध्यक्ष पीसीसी, व मंत्री अमरजीत भगत होंगे शामिल।शिविर में कार्यकर्ताओं के साथ 4 विषयों पर चर्चा करेंगे ।