ChhattisgarhRaipur

Train Canceled : फिर बढ़ने वाली है यात्रियों की परेशानी रायपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द…

 रायपुर। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है, क्योंकि रेलवे ने अलग-अलग रुट की 40 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। जिस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन दस ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। वहीं ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दरअसल रेलवे ट्रैक पर काम चलने का हवाला देकर रेलवे ने करीब 13 दिनों तक रोज औसतन 10 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस वजह से केवल रायपुर स्टेशन से अलग-अलग ट्रेनों में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को टिकट कैंसिल करानी पड़ी है। वहीं टिकट बुक करवाने वालों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि बिलासपुर, भोपाल और सिकंदराबाद मंडल में नई रेलवे लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इस कारण ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। रेलवे की ओर से शेड्यूल भी जारी किया गया है।

रद्द ट्रेनें-

उयदपुर-शालीमार एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस 30 जून एवं 7 जुलाई, बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस 16, 23, 30 जून एवं 7 जुलाई, पूरी- बीकानेर एक्सप्रेस 19, 26 जून एवं 3, 10 जुलाई, शालीमार- भुज एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, भुज-शालीमार 1 एक्सप्रेस 2 एवं 9 जुलाई, विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 27 जून एवं 4 जुलाई, भगत की कोठी-विशाखापटनम एक्सप्रेस 29 जून एवं 6 जुलाई, विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस 5, 6 एवं 9 जुलाई, अमृतसर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 6, 7 एवं 10 जुलाई, पूरी-निज़ामुद्दीन स्पेशल 28 जून, निज़ामुद्दीन-पूरी स्पेशल ट्रेन 29 जून, बिलासपुर -भोपाल एक्सप्रेस 9 जुलाई तक रद्द रहेगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button