ChhattisgarhKanker

दर्दनाक हादसा : दीवार गिरने से 3 बेटियों समेत माता-पिता की मौत

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते घर का दीवार गिर गया, जिसकी चपेट में आने से तीन बेटियों और उनके माता-पिता की मौत हो गई। हादसा पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक, हादसा इरपानार क्षेत्र के पीवी110 में हुआ है। यहां एक मकान में पति-पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे। लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात उनके ऊपर गिर पड़ी। इसके नीचे दबकर सभी की मौत हो गई। हादसे का पता ग्रामीणों को सुबह चला। फिलहाल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी है। उनके पहुंचने के बाद ही आगे कार्रवाई होगी। परिवार में कौन-कौन और लोग हैं, इसका पता नहीं चल सका है।

हालांकि आशंका जताई जा रही है कि हादसे में परिवार के सभी लोगों की मौत हुई है। कांकेर में लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!