ChhattisgarhRaipur

आदिवासी नेता नंद कुमार साय को पत्र के जरिए देनी पड़ी सफाई…जानें क्या है मामला

रायपुर। कांग्रेस प्रवेश के बाद हाल ही में औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष बने नंदकुमार साय ने अपने पूर्व निज सचिव वीरेंद्र जायसवाल को लेकर किसी भी तरह का पत्र नहीं लिखा है। बता दें कि कुछ दिन पहले जारी हुए एक पुराने लेटर पर अब नंदकुमार साय ने शुद्धि पत्र जारी किया हैं। इस खत में उन्होंने, जायसवाल के आचरण को उत्तम बताया है।

बता दें कि कुछ दिन पहले औद्योगिक विकास निगम के ऑफिसियल लेटर पर जारी खत में साय के निज सचिव वीरेंद्र जायसवाल के संदिग्ध कृत्य की जांच और कार्रवाई की बात कही गयी थी। प्रदेश भर के समस्त कलेक्टर ,एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों को लेटर जारी कर वीरेंद्र जायसवाल के संदिग्ध कृत्य की जांच करने की मांग की गई थी लेकिन 3 दिन बाद याने बुधवार को नंदकुमार साय ने एक शुद्धि पत्र जारी करके पूर्व के लेटर को निराधार बता दिया।

इस शुद्धि पत्र में नंदकुमार साय ने लिखा है कि वीरेंद्र कुमार जायसवाल जो कि पूर्व में मेरे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली के अध्यक्ष के कार्यकाल से मेरे औद्योगिक विकास निगम छग राज्य के अध्यक्ष पदभार ग्रहण के पूर्व तक मेरे निज सहायक के रूप में पदस्थ थे। उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि मेरे औद्योगिक विकास निगम छग राज्य के अध्यक्ष पदभार ग्रहण के पूर्व  28 जून 23 को मेरे राजनीतिक सलाहकार दीपक मिश्रा की उपस्थिति में अपने निजी कार्यों की अधिकता का हवाला देकर वीरेंद्र कुमार जायसवाल द्वारा आगे कार्यालयीन रूप से निजी सचिव का कार्य करने में असमर्थता जाहिर कर किसी अन्य व्यक्ति को पदस्थ करने  निवेदन किया गया था, जिसके फलस्वरूप मेरे द्वारा वर्तमान में अपना नया निज सहायक एवं विशेष सहायक नियुक्त भी कर लिया  है।

विदित किया जाता है कि  14 जुलाई 23 को जारी पत्र द्वारा वीरेंद्र कुमार जायसवाल को आरोपित संदिग्ध आचरण, अनुचित व्यवहार एवं संदिग्ध कार्यशैली के संदर्भ में जारी पत्र निराधार है, मेरे द्वारा ऐसे किसी पत्र का अनुमोदन नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!