ChhattisgarhJashpur
दंतैल हाथी का बढ़ा उत्पात, शादी से लौट रहे ग्रामीण को कुचलकर मार डाला

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में फिर से हाथियों का उत्पात जारी हो गया है. देर रात दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला. जबकि उसके दूसरे साथी ने भागकर जान बचाई. इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं. घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. ये घटना पसिया गांव की है.
जानकारी के अनुसार, बगीचा वन परिक्षेत्र के पसिया गांव में दो ग्रामीण देर रात शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे. तभी दोनों पर हाथी ने अचानक से हमला कर दिया. इस दौरान हाथी के हमले से एक ग्रामीण खिलेश्वर नागवंशी की पर मौत हो गई. वहीं एक ग्रामीण ने भाग कर अपनी जान बचाई.









