Chhattisgarh

बलौदाबाजार में खूनी रंजिश! युवक की हत्या के बाद पुलिस पर पथराव, दो आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार रात एक पुरानी रंजिश ने हिंसक मोड़ ले लिया। कसडोल थाना क्षेत्र के झबड़ी और मडकड़ा गांव के दो गुटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गई। यही नहीं, आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव भी कर दिया, जिससे पूरे इलाके में तनाव फैल गया।

घटना की शुरुआत तब हुई जब झबड़ी गांव के नानू उर्फ त्रिलोकचंद कौशिक अपने साथी हेमचंद्र के साथ मडकड़ा गांव से गुजर रहे थे। तभी मडकड़ा के लकी केवट और अजय केवट ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में नानू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेमचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पुलिस जब आरोपियों को गिरफ्तार करने गांव पहुंची, तो गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वाहनों को घेर लिया और जमकर पथराव किया। स्थिति को काबू में करने के लिए एएसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम और कसडोल एसडीओपी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

काफी मशक्कत के बाद अजय और लकी केवट को गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!