BalodChhattisgarh

CG : पैसा लूट कर दिल्ली भाग रहे दो आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

बालोद। क्षेत्र मे हो रहे अपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी० एन० मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को लूट के 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।

प्रार्थी राजेन्द्र कुमार जांगड़े पिता मानसिंग जांगड़े उम्र 26 साल साकिन बनरसी थाना आरंग जिला रायपुर छ0ग० ने रिपार्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.12.2023 को अपने स्वयं की दस चक्का वाहन ट्रक क्रमांक CG-07-CA-6401 में जगदलपुर से आयरन गिटटी भरकर रायपुर सिलतरा ले जाने निकला था करीबन दोपहर 03.00 बजे ग्राम बालोदगहन मितान ढ़ाबा के सामने एन.एच. 30 मार्ग के पास धमतरी तरफ से आ रही एक सफेद रंग की वाहन कार क्रमांक CG-04-HD-4932 के चालक द्वारा ट्रक के सामने अपने कार को खड़ी कर, कार चालक एवं कार में सवार दो व्यक्तियों द्वारा गाली गलौच कर धमकाते हुये ट्रक में चढ़कर मारपीट कर, जेब में रखे 30,000 रू को निकालकर लुट कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पुरूर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान घटना स्थल मितान ढ़ाबा के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने से आरोपियों के वाहन क्रमांक CG-04-HD- 4932 की तस्दीक कर तत्कालिक रूप से उक्त वाहन नम्बर के आधार पर परिवहन विभाग के माध्यम से वाहन की पंजीकृत स्वामी के नाम पता एवं संपर्क नम्बर की जानकारी हासिल किया गया एवं प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल बालोद के मदद से लोकेशन ट्रेस कर संदेहीगण 1. संदीप बागड़े पिता श्यामसुंदर बागड़ें उम्र 21 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-एफ 135, लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 110044 2. शेरसिंह उर्फ अंकित पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-ए 65, लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 110044 को रायपुर के पास अभिरक्षा में लेकर आरोपियो से पूछताछ करने पर अपराध घटीत करना स्वीकार किया गया साथ ही उनके कब्जे से नगदी 20,000/रू० एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मारूति स्वीफ्ट कार क्रमांक CG-04-HD-4932 को जप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी का पता तलाश जारी है।

उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक नि-नुपाल सिन्हा, सउनि रूपे-वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहु, कि-भोर साहू, संदीप यादव, सुरेश पटेल, छोटू सोनकर, कुलदीप नागवं-नी, थनेन्द्र देवांगन, जितेन्द्र सिन्हा, डोमेन्द्र रावटे एवं सायबर सेल के आरक्षक मिथलेस की सराहनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी : – (1) संदीप बागड़े पिता श्यामसुंदर बागड़ें उम्र 21 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-एफ 135, लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 110044

(2) शेरसिंह उर्फ अंकित पिता विरेन्द्र सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन विश्वकर्मा कालोनी ब्लाक-ए 65 लालकुआ जैतपुर दक्षिण दिल्ली थाना बदलपुर एम.वी. रोड़ 1100441

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!