BilaspurChhattisgarh

बिलासपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो कंटेनर चालकों की मौत, पुलिस जांच जारी

बिलासपुर जिले में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो कंटेनर चालकों की मौत हो गई। दोनों दुर्घटनाएं ट्रकों की लापरवाहीपूर्वक खड़ी होने या बिना संकेत दिए रुकने के कारण हुईं। पुलिस ने संबंधित ट्रक चालकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत आपराधिक मामले दर्ज कर लिए हैं।

Related Articles

पहला हादसा: रतनपुर-भरारी पावर ग्रिड के पास कंटेनर की टक्कर, चालक की मौत

पहली दुर्घटना सुबह 10 बजे रतनपुर थाना क्षेत्र के भरारी पावर ग्रिड के पास हुई। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी सचिदानंद प्रताप (कंटेनर नंबर: UP 32 EN 4719), जो रायपुर से पश्चिम बंगाल मुर्गी फार्म का सामान लेकर जा रहे थे, की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर (क्रमांक CG 04 JC 1221) के चालक ने बिना ब्रेक लाइट और संकेत दिए अचानक गाड़ी रोक दी, जिससे पीछे से आ रहा कंटेनर उससे जा टकराया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सचिदानंद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल, बिलासपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रतनपुर पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ BNS की धारा 106(1) और 281 के तहत मामला दर्ज किया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

दूसरा हादसा: चकरभाठा क्षेत्र में सड़क पर खड़े ट्रक से भिड़ा कंटेनर, चालक की मौत

दूसरी घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र में रायपुर-बिलासपुर मेन रोड पर हुई। सोमवार सुबह एक ट्रक (क्रमांक CG 07 BS 5165) को बीच सड़क पर खतरनाक तरीके से खड़ा कर दिया गया था। इस कारण तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक (MH 40 CT 1255) उससे जा टकराया। हादसे में कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्राम रहंगी के कोटवार शोभीतदास मानिकपुरी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और ट्रक चालक के खिलाफ BNS की धारा 106, 125(a) एवं 281 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसों की पूरी ज़िम्मेदारी किसकी लापरवाही से हुई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button