Chhattisgarh

दो पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षों ने कांग्रेस का थामा हाथ..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के गौरेला नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष जुबेर अहमद (गाटर) एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शकीला बेगम ने आज राजीव भवन रायपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बेज के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया है।

Related Articles

उक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा गौरेला के दोनों पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आज कांग्रेस पार्टी किं रीति नीति से प्रेरणा लेकर प्रवेश लिया है हम कांग्रेस परिवार में उनका स्वागत करते है निश्चित ही इनके कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर जीपीएम जिले में हम मजबूत होंगे। जुबेर अहमद ने कहा आज मैने सपत्नीक कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया है मैं और मेरी पत्नी दोनों ही राजनीति में हमेशा सक्रिय रहे है हमे कांग्रेस पार्टी जो भी भूमिका देगी उस पर हम पूरी लगन के साथ काम करेंगे।

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उत्तम वसुदेव ने कहा जो भी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहता है। कांग्रेस के मूल्यों पर चलना चाहता है उनका स्वागत है। इस अवसर जिला अध्यक्ष उत्तम वासुदेव,पेन्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास उपस्थित थे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!