ChhattisgarhRaipur

RAIPUR : हॉलिडे बुकिंग के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाली महिला समेत दो अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी में हॉलिडे बुकिंग के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाली महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैसे लेकर यात्रियों की बुकिंग न करते हुए रकम को हड़प कर आरोपियों द्वारा ठगी को अंजाम दिया गया था।

Related Articles

मामले में एम.आई.जी. 45 सेक्टर 4 दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी प्रार्थी रितेश सोनी ने न्यू राजेन्द्र नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज करावाते हुए पुलिस को बताया था कि उसका स्वयं का एक्रॉस ओसियन हॉलिडे के नाम से स्पार्क प्लाजा के प्रथम तल पर ट्रेवल्स एजेंसी का कार्यालय है। प्रार्थी भारत देश एवं अन्य देशो में यात्रा करने वाले लोगो के लिये रूकने एवं घूमने की व्यवस्थाओ का कार्य करता है। जिसके कारण प्रार्थी का इस काम से जुड़े देश एवं विदेश में ट्रेवल एजेंटो सें संपर्क है।

प्रार्थी द्वारा दिल्ली स्थित युग हालीडे के संचालक कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के साथ नेपाल, सिंगापुर एवं कश्मीर जाने वाले यात्रियों के लिये विभिन्न दिनांको में बुकिंग कर कुल 3 लाक उनतालीस हजार नौ सौ रूपए कंचन कश्यप एवं अनिल शर्मा के बताये अनुसार ऑनलाईन नेट बैकिंग के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजा था लेकिन उनके द्वारा उक्त राशि से यात्रियों की बुकिंग न करते हुए बुकिंग की रकम को हड़प कर प्रार्थी के साथ ठगी की गई है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियो को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

अनिल शर्मा पिता देवीदत्त शर्मा उम्र 41 साल निवासी फ्लैट 25 थर्ड फ्लोर गली नंबर 03 ए वीरेन्द्र नगर जनकपुरी बी 01 पश्चिम थाना हरिनगर दिल्लीं।

कंचन कश्यप पिता ओमप्रकाश कश्यप उम्र 28 साल निवासी 98 बी अनुपनगर मुख्य मार्ग जीवन पार्क डी.के मोहन गार्डन पश्चिम थाना वृन्दावन दिल्ली

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!