ChhattisgarhKanker

जान से मारने की धमकी देकर दो लोगों ने नाबालिग आदिवासी छात्रा से किया दुष्कर्म…गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापुर में एक आदिवासी नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है, यहां दो आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर अलग अलग दिन कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामला भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।

थाना प्रभारी प्रेमप्रकाश अवधिया ने बताया कि आरोपी लीलेश विश्वकर्मा 27 वर्ष तथा जितेंद्र ध्रुव निवासी चौगेल ने  नवमीं कक्षा में पढने वाली नाबालिग आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना 10 जुलाई तथा 12 जुलाई 2023की है।
आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की दी थी, आरोपियों की धमकी से डरी छात्रा ने घटना की जानकारी नहीं दी। पीड़िता छात्रा के गर्भवती होने पर इसकी जानकारी परिजनों को लगी, तब जाकर परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376,2DH, 376, 3 ,506 IPC, पॉक्सो 06 पर मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!