ChhattisgarhRaipur

Sex Racket : स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, बाहर से बुलाई जाती थी लड़कियां, ऐसे होती थी डील…..

 

Related Articles

रायपुर। राजधानी रायपुर में स्पा सेंटर की आड में देह व्यापार का संचालन करने वाली स्पा सेंटर की संचालक के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर की लड़कियों ने देह व्यापार कराने की बात कबूल की थी। युवतियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि संचालिका द्वारा ही बाहर से लड़कियां बुलवा कर उनसे देह व्यापार करवाती थी। पुलिस की कार्रवाई से डर कर महिला संचालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

दरअसल, 26 मई को रायपुर पुलिस ने शहर में संचालित 80 से ज्यादा स्पा सेंटरों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की गई थी। इस दौरान कई स्पा सेंटरो में आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया था। इसी तरह से न्यू राजेंद्र नगर स्थित लक्जरी वेलनेस सेलून एंड स्पा सेंटर में भी कार्रवाई की गई। स्पा सेंटर में लड़की और लड़के संदिग्ध हालत में मिले। साथ ही आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली

युवतियों से महिला पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि संचालिका के द्वारा अन्य राज्यों से लड़कियों को मोटी रकम का लालच देकर बुलाया जाता था। स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों ने कबूल किया है कि महिला संचालक ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर सौदा करती थी। लड़कियों ने संचालिका पर जबरन देह व्यापार कराने का भी आरोप लगाया है।

पुलिस ने पूछताछ के बाद संचालिका के खिलाफ अपराध क्रमांक 103/2025 धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का अपराध पंजीबद्ध किया गया l

महिला संचालक अपराध दर्ज होने के बाद से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


Desk idp24

Related Articles

Back to top button