अज्ञात युवक ने कांग्रेसी नेता के कार को लगाया आग…CCTV कैमरे में कैद
अम्बिकापुर। अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत चोपड़ापारा काली मंदिर के पास असामाजिक तत्वों द्वारा होंडा सिटी कार में आग लगाने का मामला सामने आया है। यह वारदात CCTV कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें एक अज्ञात युवक कार में आग लगाते हुए नजर आ रहा है।
दरअसल, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाने वाले श्याम लाल जायसवाल के घर के सामने खड़ी कार में असामाजिक तत्वों ने कार में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। वही आग लगाने की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर कांग्रेस नेता श्याम लाल जायसवाल ने बताया कि देर रात अज्ञात नंबर से कई बार कॉल आया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद मोबाइल को बंद कर सो गए। वही कुछ देर बाद घर के दूसरे नंबर पर पड़ोसियों ने कॉल कर बताया कि आपके घर के सामने खड़ी कार में आग लग गई है। जिसके बाद वाहन मालिक सहित पूरा परिवार घर के बाहर निकल गया और दमकल की गाड़ी को फोन कर बुलाया गया लेकिन दमकल वाहन की गाड़ी लेट आने की वजह से कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इधर वाहन मालिक ने इसकी रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।