ChhattisgarhRaipur
छग 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर आया अपडेट, जानें कब से मिलने लगेंगे एडमिट कार्ड

रायपुर। दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र स्कूलों में इस हफ्ते से बंटने शुरू हो जाएंगे। अफसरों का कहना है कि एडमिट कार्ड तैयार हो गए हैं। इसे अब जिलों में भेजा जाएगा।
बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड ने उड़नदस्ता टीम भी तैयार कर ली है, जो स्कूलों में औचक निरीक्षण करेगी। बोर्ड परीक्षा में इस साल छह लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
दसवीं की परीक्षा में तीन लाख 35 हजार 357 और बारहवीं की परीक्षा में तीन लाख 20 हजार 171 छात्र शामिल होंगे। बारहवीं की परीक्षा एक मार्च और दसवीं की दो मार्च से शुरू हो रही है।