ChhattisgarhRaipur

नगरीय निकाय चुनाव 2025: राजधानी के बाकी बचे 4 वार्डों में कांग्रेस ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, पूर्व पार्षद समीर अख़्तर ने पार्टी छोड़ थामा आप का दामन

Related Articles

रायपुर। कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के बाकि बची 4 सीट के लिए आज प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। वार्ड 45 मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से अरजुमन ढेबर, 47 मदर टेरेसा वार्ड से ताराचंद यादव, 52 डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड से रामकुमार साहू और वार्ड 56 लें. अरविंद दीक्षित वार्ड से सुरजीत साहू को पार्षद का टिकट दिया है।पार्टी सूत्रों का कहना है इन वार्डों में जिन्हें टिकट दिया जा रहा है, उनके नाम को लेकर बड़ी बगावत हो सकती थी, जिसके चलते काफी सोच विचार कर इन नामों पर मुहर लगाई गई है।वहीं 70 वार्डों में से 66 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी कांग्रेस ने बाकी के 4 वार्डों में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इन प्रत्याशियों में महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अरजुमन ढेबर का नाम भी शामिल है।

आज रायपुर से पूर्व कांग्रेसी और 3 बार के रायपुर से पार्षद रह चुके समीर अख्तर ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम रायपुर के वार्ड 62 से अधिकृत प्रत्याशी रमीज अलियाज की जगह पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि समीर अख्तर रायपुर के शहीद राजीव पांडेय वार्ड 62 से 3 बार के पार्षद रह चुके हैं और वर्तमान में भी वार्ड से पार्षद हैं, वे कांग्रेस से एम आई सी सदस्य भी रहे हैं।

आम आदमी पार्टी में प्रवेश को लेकर समीर अख्तर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करने के बावजूद मुझे महत्व नहीं दिया गया। कांग्रेस में ईमानदारी से झंडा उठाने वाले कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हूँ और अब आम आदमी पार्टी के साथ ईमानदारी से काम करूंगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!