Bollywood

भूल भुलैया के छोटे पंडित का लुक को कॉपी करने पर उर्फी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई। अतरंगी अंदाज से पहचान बनाने वाली उर्फी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भूल भुलैया के छोटा पंडित में नजर आई थी। अब उर्फी अदाकारा को छोटा पंडित वाला लुक कॉपी करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली है। इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

Related Articles

उर्फी को मिली जान से मारने की धमकी

उर्फी जावेद ने 29 अक्टूबर की शाम इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन पार्टी लुक शेयर किया था, जिसमें वह ऑरेंज और रेड कलर की धोती पहने, चेहरे पर लाल कलर लगाए गले में फूलों की माला पहने और कानों में अगरबत्ती लगाई थी। अब अदाकारा को इस लुक को लेकर मेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही अभिनेत्री पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया।

इसकी जानकारी खुद उर्फी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है और कैप्शन में लिखा, मैं इस देश से हैरान और स्तब्ध हूं, मुझे एक फिल्म के एक किरदार को दोबारा बनाने में जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि उस किरदार पर कोई रिएक्शन नहीं आया।

मेल पर मिली धमकी

एक शख्स ने उर्फी को मेल करके लिखा, जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर, नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा। वहीं एक और शख्स ने मेल किया-हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फी जावेद। जी ले अपनी जिंदगी बीच चौराहे पर गोली मारेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!