Ambikapur
अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश यात्री बस पलटी, 30 यात्री सवार थे, मची चीख -पुकार ,3 की हालत गंभीर
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है। इसी दौरान फूलीडूमर घाट में ब्रेक फेल होने की वजह बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे। इनमें से 3 यात्रियों को गंभीर चोट आई है।
यह पूरा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही यह हादसा हुआ, वैसे ही किसी तरह यात्रियों ने बस का सीसा तोड़कर खुद को बाहर निकाला है। हालांकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।