Bollywood

वरुण धवन का ‘‘बवाल’’ कानपुर में पी रोड पर कुछ इस अंदाज में दिखा

अभिनेता वरुण धवन इन दिनों बुलट से कानपुर शहर की गलियों में ‘‘बवाल’’ फिल्म की शूटिंग के लिए धूम रहे है। अचानक रोड पर वरुण धवन को देखकर हर कोई चौंक गया। वहीं, उनके फैंस एक झलक पाने के लिए सड़कों पर उतर आए। बुलट से आम आदमी की तरह धूम रहे वरुण धवन को कुछ पल के लिए तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब उनके पीछे शूटिंग का पूरा सेट देखा तो लोग समझ गए। शूटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।

बुधवार को उन्होंने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलट दौड़ाई तो गुरुवार को कैंट व डिप्टी पड़ाव में शूटिंग की। कैंट में वह मेथाडिस्ट स्कूल भी गए और वहां चर्च में भी जाकर शूट किया। शूटिंग का कार्यक्रम पहले से ही तय था। ज्यादा भीड़ न लग सके इसलिए सुबह का समय चुना गया। दुकानें खुलती उससे पहले ही शूटिंग शुरू होकर खत्म कर दी गई। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पहले से ही तैनात रही। सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग आनंदबाग लखनऊ में होनी थी, लेकिन वहां अनुमति न मिलने के कारण इसे कानपुर में शूट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!