Chhattisgarh

शातिर बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के कुशल मार्गदर्शन पर थानों को लगातार संपत्ति संबंधी अपराधों में सफलता प्राप्त हो रही है । आज थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में #कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम पतरापाली में दबिश देकर शातिर बाइक चोर भूपेंद्र शर्मा (44 वर्ष) मूल निवास बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है । थाना प्रभारी कोतरारोड़ को उनके सक्रिय मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर बाइक चोर भूपेन्द्र जो पूर्व में कोतवाली और खरसिया क्षेत्र में बाइक चोर में गिरफ्तार हुआ है।

वह पतरापाली में किराये मकान लेकर रह रहा है जिसके पास चोरी की मोटरसाइकिल हो सकती है । सूचना की तस्दीकी के लिए तत्काल कोतरारोड़ पुलिस टीम द्वारा संदेही भूपेंद्र शर्मा के पतरापाली किराये मकान में दबिश देकर हिरासत में लिया गया । पूछताछ में भूपेन्द्र शर्मा करीब 20 दिन पहले उड़ीसा के बरगढ़ से 2 मोटरसाइकिल और 1 मोटरसाइकिल ब्रजराजनगर से चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया है। तरीका-वारदात के संबंध में आरोपी बताया कि वह पहले ट्रकों में हेल्फरी करता था अब वाहन मिलने पर चलाता भी है । ये रास्तें में खड़ी बिना नंबर वाहनों का लॉक तोड़कर उन्हें डायरेक्ट कर चलाते हुए फरार हो जाता था । पहले भी कोतवाली और खरसिया पुलिस बाइक चोरी में गिरफ्तार की है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!