Bhilai-DurgChhattisgarh

सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीज के बेड के बगल में की मुर्गा पार्टी, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

Related Articles

दुर्ग। प्रदेश के सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों के मुर्गा पार्टी करने का मामला सामने आया है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल का है. इस मामले को लेकर सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बुधवार को अस्पताल के वार्ड में मरीजों का बेड होना चाहिए था, जहां पर मरीजों का उपचार होना चाहिए था, वहां मुर्गा बन रहा था और बेड में बैठकर वहां के डॉक्टर और स्टॉफ मुर्गा चावल खा रहे हैं. आसपास के लोगों से पता चला कि यह अस्पताल तो सुबह 10 बजे खुलना चाहिए और 4 बजे बंद होना चाहिए, लेकिन यहां का स्टॉफ इसे अपनी मर्जी से चलाता है. बुधवार को अस्पताल केवल 2 बजे तक खुला. इसके बाद वहां मुर्गा पार्टी शुरू हो गई. मरीज के बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर वहीं चिकन बनाया गया. दूसरे लॉन और वार्ड में कुछ लोग पत्तल पर चावल रखकर चिकन आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं कुछ कर्मचारी वहां बैठे लोगों को पत्तल, सलाद और पानी परोस रहे थे. ये पार्टी कई घंटे तक चलती रही.

अस्पताल में पार्टी शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : सीएमएचओ
इस मामले में जिले के सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी का कहना है कि पीएचसी हो या सीएचसी, वहां सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मरीजों का उपचार होना है. उस समय या उसके बाद भी यदि अस्पताल में पार्टी होती है तो ये शासकीय सेवा शर्तों का उल्लंघन है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!