ChhattisgarhRaipur
बदलेगा प्रदेश में मौसम का मिजाज, इस दिन हो सकती है बारिश…

रायपुर : प्रदेशवासियों को पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत मिली हुई है, लेकिन ये राहत ज्यादा दिन तक नहीं रहने वाली। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले एक दो दिनों में मौसम में बदलाव होने वाला है। इसके साथ ही प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
17 जनवरी को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जनवरी के बाद राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हवा की दिशा में भी बदलाव होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने फ़िलहाल तापमान में वृद्धि की संभावना जताई है। राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।