ChhattisgarhRaipur

WEATHER UPDATE: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बढ़ेगा तापमान, रायपुर समेत कई स्थानों पर आज बारिश के आसार

रायपुर। प्रदेश में आने वाले दिनों में गर्मी और उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय मानसून की गतिविधियां थम गई हैं, लेकिन स्थानीय प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में मौसम बदलाव के संकेत मिल रहे हैं

राजधानी रायपुर समेत कुछ हिस्सों में आज बादल गरजने, तेज हवाएं चलने और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही हल्की से मध्यम बारिश और मेघगर्जन की भी संभावना है।

पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान दुर्ग में सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button