ChhattisgarhMahasamund
दर्जनभर सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी…जाने क्या है मामला

महासमुंद। निर्माण कार्य में लापरवाही पंचायत सचिवों को भारी पड़ गया। करीब दर्जनभर सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जिले के ग्रामपंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्य में देरी होने के कारण सरायपली जनपद सीईओ ने 11 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ग्राम पंचायत बिरकोल, कंवरपाली, बटकी, नवागड़, परसदा, टेमरी, बंदलीमाल, डूमरपाली, कनकेबा, माधोपाली, अंतरझोला के पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी को नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है।