Chhattisgarh

WhatsApp Mule Scam: अकाउंट रेंट पर लेकर स्कैमर्स कर रहे बड़ी ठगी

WhatsApp Mule Scam: दुनिया के सबसे बड़े मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर बढ़ती यूजर संख्या अब साइबर ठगों के लिए नया हथियार बन गई है। साल 2026 में WhatsApp Mule Scam तेजी से फैल रहा है, जिसमें स्कैमर्स लोगों से उनका WhatsApp अकाउंट “रेंट” पर लेकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए भारत सरकार की साइबर सुरक्षा पहल साइबर दोस्त ने आधिकारिक चेतावनी भी जारी की है।

Related Articles

अब तक आपने घर या गाड़ी किराए पर देने के बारे में सुना होगा, लेकिन इस नए स्कैम में ठग आसान कमाई का लालच देकर यूजर्स से उनका WhatsApp अकाउंट किराए पर देने को कहते हैं। स्कैमर्स दावा करते हैं कि अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं होगा, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट होती है। किराए पर लिए गए इन अकाउंट्स का इस्तेमाल फर्जी लोन ऑफर, फ्रॉड लिंक, ओटीपी स्कैम और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जाता है।

WhatsApp Mule Scam में सबसे बड़ा खतरा यह है कि अकाउंट भले ही किसी और के हाथ में हो, लेकिन कानूनी जिम्मेदारी असली यूजर पर ही आती है। ऐसे मामलों में यूजर को पुलिस जांच, कानूनी नोटिस और यहां तक कि WhatsApp अकाउंट के स्थायी बैन का भी सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, निजी चैट, कॉन्टैक्ट्स और डेटा चोरी होने का जोखिम भी बना रहता है।

इस स्कैम से बचने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी है। किसी भी अनजान QR कोड को स्कैन न करें और WhatsApp में टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर चालू रखें। पैसे के लालच में आकर कभी भी अपना अकाउंट किसी और को न दें। यदि किसी तरह की धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर या चक्षु पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!