Chhattisgarh

नम आंखों से एनएसयूआई ने दीया जिले के बेटी को श्रद्धांजलि बहन को न्याय और हत्यारों को फांसी दो-चंद्रकांत चौधरी

कैंडल मार्च निकालकर छायाचित्र पर नम आंखों से किया पुष्पांजलि

Related Articles

सूरजपुर:-एनएसयूआई प्रदेश नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज तिवारी व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव के आह्वान पर एनएसयूआई सूरजपुर जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय रेस्ट हाउस से कैंडल मार्च करते हुए अग्रसेन चौक पहुंचकर वहां श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया,

वही अग्रसेन चौक पर पीड़ित बेटी को श्रधांजलि दी दोषी हत्यारों को फांसी दो, जरही की बेटी को न्याय दो, बेटी के हत्यारों को फांसी दो के नारों के साथ गूंज में हुआ पूरा शहर साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय देने की बात रखी। तो वही मोमबत्ती जलाकर बेटी इंप्रेसि के छाया चित्र पर फूल चढ़ाते हुए सभी के द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए सूरजपुर जिले के इस भटगांव जरही क्षेत्र की एक गरीब परिवार की बिटिया के साथ हुए अप्रिय, संवेदनशील दुष्कर्म के साथ-साथ हत्या कर फांसी में लटका देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की कड़ी निंदा की गौरतलब है कि इस संबंध में अपना बयान जारी करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, एनएसयूआई छात्र नेता अनिमेष तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि सूरजपुर जिले के भटगांव-जरही क्षेत्र की एक गरीब परिवार की बिटिया के साथ हुए अप्रिय, संवेदनशील दुष्कर्म के साथ-साथ हत्या कर फांसी में लटका देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना की हम पूरे सूरजपुर जिला एनएसयूआई परिवार की ओर से कड़ी से कड़ी निंदा करते हैं और दोषी हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हैं कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी सहित युवध सिंह, जीशान खान, अनिल नायक, सूरज सोनी, संजू चौधरी, शुभम पाल, रिजवान अंसारी, सुहेल, विकास रवि, श्रीकांत, चौधरी, सुखेंद्र नायक राहुल सारथी, प्रदीप यादव, मयंक सोनी, प्रकाश, दीपक सोनी, सुनील नायक, राजा, सोमू खान, बाबू ,सुजल, नीरज, साहिल, गुनगुन, सागर क्रसाल, आयुष सोनवानी, रौनक सोनवानी, भोला प्रसाद, अजीत दीपक, विकास सोनवानी, सूर्योदय साहू, कृष्णा साहू, शुभम, काफी संख्या में एनएसयूआई के युवा साथी उपस्थित रहे

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!