ChhattisgarhPolitical
Trending

कोविड 19 वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए बिना कोई नहीं बन पाएगा पोलिंग एजेंट ,सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कोविड 19 को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि बिना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए कोई भी व्यक्ति पोलिंग एजेंट नहीं बन सकता।उन्होंने यह बात दुर्ग  जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।

Related Articles

उन्होंने कहा कि  चुनाव में हिस्सा ले रहे सभी  प्रत्याशी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि  उनके सभी पोलिंग एजेंट को वैक्सीन के दोनों डोज अनिवार्य रूप से लग गए हों। उन्हें वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य है।उन्होंने बताया कि सभी 1035  मतदान  केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे।जिसके लिए आयोग द्वारा उन्हें मानदेय भी दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन एवं 15 नगरीय निकायों के 15 वार्डों का उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। इस बार शत प्रतिशत ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए । इस बार 1393 प्रत्याशी मैदान में होंगे। गौरतलब है कि नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन में 3,87,530 पुरूष मतदाता, 3,90,843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7,78,420 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इसी प्रकार उप निर्वाचन में 12689  पुरूष मतदाता, 13075 महिला मतदाता, 03 अन्य मतदाता, कुल 25767 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे। आयोग द्वारा मतदाताओं के फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराया गया है। मतदान के लिए आम निर्वाचन हेतु कुल मतदान केन्द्र 1,000 तथा उप निर्वाचन हेतु कुल 35 मतदान केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। मतदाताओं को पहचान पत्र  के रूप में  18 प्रकार के दस्तावेज इस्तेमाल करने की अनुमति है।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!