Chhattisgarh
धड़ से अलग हो गया महिला का सिर…यात्री बस और कार में हुई टक्कर

धमतरी : धमतरी जिले में सड़क हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक धमतरी-नगरी रोड पर यात्री बस और कार में टक्कर हुई है. इस हादसे में कार सवार महिला का सर धड़ से अलग होकर जमीन पर गिरा साथ ही दो पुरुष घायल हो गए. जिन्हे हाइवे पेट्रोलिंग ने अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसा दुगली थाना के सिंगपुर के पास की है.