ChhattisgarhRaipur

ग्राम तुता में जमीन विवाद पर महिला और बेटी से मारपीट, केस दर्ज

Raipur Tuta Land Dispute: राजधानी रायपुर के ग्राम तुता में जमीन बंटवारे और लाभांश को लेकर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। रोजी-मजदूरी करने वाली महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 8 सितंबर 2025 की रात लगभग 9 बजे उसके परिवार में झगड़ा हुआ, जिसमें उसकी बेटी और बेटे पर हमला किया गया।

महिला के अनुसार, उसका बेटा सुनील भारती काम से घर लौटा ही था कि उसके पीछे-पीछे देवर टेशु भारती और मौसी सास मीना भारती घर के पास पहुंचे। उन्होंने महिला पर दबाव डाला कि वह जमीन हिस्सेदारी और बिक्री नामा से जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करे। महिला ने मना कर दिया, यह कहते हुए कि उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और गाली-गलौज शुरू हो गई।

विवाद सुनकर बेटी सुनिता भारती बीच-बचाव करने आई, लेकिन आरोप है कि टेशु भारती ने लोहे की रॉड से और मीना भारती ने लकड़ी के डंडे से उस पर हमला कर दिया। सुनिता के सिर और हाथों पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, बेटे सुनील को भी हाथ-मुक्कों से पीटा गया, हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं पहुंची।

घटना के दौरान गांव के दो लोग, राजेश मारकंडेय और हेमलाल कोसले, मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। घायल सुनिता का इलाज कराया जा रहा है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने साफ कर दिया है कि ग्राम तुता में जमीन विवादों को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे विवाद अगर समय रहते नहीं सुलझाए जाते, तो वे हिंसा का रूप ले सकते हैं। प्रशासन से अपील की गई है कि ऐसे मामलों में त्वरित हस्तक्षेप कर शांति स्थापित की जाए।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!