Baloda BazarChhattisgarh

निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में मजदूर की मौत…100 फीट ऊपर से लोहा गिरने पर हुए हादसे का शिकार

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है. मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की लापरवाही की वजह से एक बार फिर एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया. सोमवार को भी एक बार फिर यहां के सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ. जिसमें मजदूर घायल हो गया. उसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिस प्लांट में यह हादसा हुआ है. वह निर्माणाधीन प्लांट है.

Related Articles

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्य के दौरान मजदूर के ऊपर सौ फीट से लोहा गिरा. इस दौरान उसको गंभीर चोटें आई है. हादसे के बाद मजदूर को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. फिर मजदूर को रायपुर रेफर कर दिया गया इस मामले में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के अधिकारियों से संपर्क किया गया. तो प्रबंधन इन सभी आरोपों को नकार रहा है और घटना से इंकार कर रहा है.

एसएसपी दीपक झा ने बताया कि मजदूर का नाम कार्तिक ओरंग है. वह 50 साल का है और पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मजदूर के ऊपर कार्य के दौरान लोहा गिर गया. जिसकी वजह से वह घायल हो गया. उसे बलौदाबाजार में इलाज के बाद रायपुर रेफर किया गया है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!