Chhattisgarh

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में युवक गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

रायपुर। न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीँ नाबालिग युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।]

पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने नाबालिग युवती से अपनी नजदीकियां बढ़ाई और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने नाबालिग को कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया। वहीं जब युवती ने शादी की बात कही तो युवक उससे दुरी बनाने की कोशिश करने लगा।

Related Articles

इन सब के बाद युवती ने पूरे वारदात की जानकारी अपने परिजनों को दी। बेटी की आपबीती सुनते ही परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई। परिजन नाबालिग को लेकर तत्काल थाना पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के तुरंत बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!