75 फीट ऊंची टंकी पर चढ़कर युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
सरगुजा। जिले में एक युवक 75 फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लग गया। ऊपर चढ़कर वह बार-बार प्रेमिका से कहता रहा कि मेरे साथ चल नहीं तो मैं जान दे दूंगा। इसके बाद उसे काफी समझाया गया, तब जाकर वह शांत हुआ और नीचे उतरा है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।
गोविंदपुर निवासी श्यामलाल कोरवा(25) की शादी हो चुकी है। मगर उसका किसी और लड़की से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस वजह से युवक उसके साथ रहना चहता था, लेकिन लड़की ने उसके साथ जाने से मना कर दिया था। इस बीच सोमवार को वह ग्राम पहाड़ चिरगां पहुंच गया और एक टंकी के पास पहुंचकर हल्ला करने लग गया था। टंकी के पास पहुंचकर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। कहा-तुम मेरी बात नहीं मान रही हो। मैं आज ही जान दे दूंगा। वह पानी की टंकी पर चढ़ गया। टंकी पर चढ़कर भी उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। बोला-मैं कूद रहा हूं, ठीक है तुम मत सुनो मेरी बात।
इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नीचे से ही युवक को समझाना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मान रहा था। फिर पुलिस ने उससे बार-बार कहा कि तुम नीचे उतर जाओ, बात कर लेते हैं। हम लड़की को भी बुला दे रहे। बात कर लो, वह राजी हो जाए तो ले जाना। लड़की भी मौके पर मौजूद थी ऐसा करीब 2 घंटे तक चलता रहा। जिसके बाद युवक माना और नीचे उतरा।