ChhattisgarhRaipur
जोन क्रमांक दो के अध्यक्ष बंटी होरा ने अनूठे ढंग से मनाया अपना जन्मदिन,हो रही वाहवाही
रायपुर। नगर पालिक निगम जोन क्र -2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा जी ने अपने जन्मदिन की शुरुवात कुछ खास अंदाज मे की। श्री होरा ने सुबह वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी मुख्य मार्गो मे कर्मचारियों के साथ झाड़ू लगाया व वार्ड के नागरिकों से वार्ड को साफ, सुंदर व स्वच्छ रखने की अपील करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया।
साथ ही उन्होंने वार्ड के अंतर्गत श्रमदान कर लगभग 50 लाख रूपये के विकास कार्य की शुरुवात की और सफाई कर्मचारियों के बीच बैठकर उन्होंने नास्ता भी किया।
इस खास अंदाज से जन्मदिन की शुरुवात करने की चर्चा वार्ड नागरिकों मे जमकर हो रही है।