Chhattisgarh

6.5 करोड़ की धोखाधड़ी! म्यूल एकाउंट चलाने का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस ने खोला राज…देखें क्या है पूरा मामला

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ में पुलिस ने साइबर अपराध और म्यूल अकाउंट के मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रखी है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ग्राम कुम्हारी निवासी लक्ष्मी नारायण पटेल (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने आईडीबीआई बैंक में अपने खाते का उपयोग म्यूल अकाउंट के रूप में करते हुए 24 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 के बीच लगभग 6.5 करोड़ रुपये का अनाधिकृत लेनदेन किया। पुलिस के अनुसार, इस खाते के खिलाफ 61 ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायतें भी दर्ज की गई थीं।

कमीशन के लिए खाता इस्तेमाल किया

पूछताछ में लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि 7-8 महीने पहले उसकी मुलाकात एक अन्य आरोपी से हुई थी। आर्थिक परेशानी बताते ही उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग और म्यूल अकाउंट के बारे में जानकारी दी गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि इन खातों में करोड़ों रुपये के लेनदेन पर कमीशन मिलता था, और इसके बाद उसने अपना खाता खुलवाया तथा कमीशन के रूप में रकम प्राप्त करता रहा।

जयपुर में ऑनलाइन ठगी

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी जयपुर गया और वहां अन्य आरोपियों के साथ एक फ्लैट में रहकर ऑनलाइन ठगी में शामिल हुआ। इस दौरान उसे 20,000 रुपये कमीशन मिला।

कानूनी कार्रवाई

इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध क्र. 763/2025 धारा 317(4), 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को 20 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!