National

Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें आपके शहर में आज का रेट

Petrol Diesel Price 14 October 2025: आज यानी सोमवार, 14 अक्टूबर को देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए गए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियां नवीनतम कीमतें अपडेट करती हैं। अच्छी खबर यह है कि फेस्टिव सीजन के बीच आज ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे आम जनता को राहत मिली है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, देश में चंडीगढ़ सबसे सस्ता शहर बना हुआ है, जहां पेट्रोल ₹94.30 और डीजल ₹82.45 प्रति लीटर है।

देश के प्रमुख महानगरों में भी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मुंबई में पेट्रोल ₹103.50 और डीजल ₹90.03, चेन्नई में पेट्रोल ₹100.90 व डीजल ₹92.48, जबकि कोलकाता में पेट्रोल ₹105.41 और डीजल ₹92.02 प्रति लीटर है।

कुछ शहरों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। गुड़गांव में पेट्रोल ₹95.65 (+0.35), नोएडा में ₹95.05 (-0.07), और भुवनेश्वर में ₹101.11 (-0.44) प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं, डीजल की कीमत जयपुर में ₹90.21 (+0.28) और तिरुवनंतपुरम में ₹96.48 प्रति लीटर दर्ज की गई।

देशभर में ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों, करों और परिवहन लागत के आधार पर तय होती हैं। इस समय वैश्विक बाजार स्थिर है, जिसके चलते घरेलू स्तर पर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!