National

: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री बोले – “डिफेंडर में घूमने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र”, दिल्ली से वृंदावन तक करेंगे पदयात्रा

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने देश में जातिवाद और धार्मिक मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में जातिवाद के नाम पर ज़हर नहीं फैलना चाहिए, बल्कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान का उत्सव मनाया जाना चाहिए। एएनआई से बातचीत में उन्होंने घोषणा की कि वे 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक 10 दिनों की पदयात्रा करेंगे।

बाबा बागेश्वर ने कहा, “डिफेंडर या फॉर्च्यूनर में घूमने से यह देश हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। हर गाँव, हर गली और हर नुक्कड़ तक पहुँचना होगा। तभी हिंदू जागेगा और समाज संगठित होगा।” उन्होंने बताया कि यह यात्रा हिंदुओं में एकता और जागरूकता का संदेश देने के लिए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “वह मेरे लिए भाई समान हैं। देश को उनके जैसा प्रधानमंत्री मिलना सौभाग्य की बात है। वह हमेशा ‘राम और राष्ट्र’, ‘खेल और रेल’, ‘चाय और गाय’ की बात करते हैं।”

पटाखों पर दिए अपने बयान को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि हिंदू त्योहारों पर पटाखे जलाने को लेकर विरोध करना गलत है। “क्रिसमस, नए साल या क्रिकेट जीत पर भी पटाखे फोड़े जाते हैं, लेकिन सिर्फ़ हिंदुओं को क्यों निशाना बनाया जाता है?” उन्होंने कहा।

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर उन्होंने कहा, “हमें किसी के भगवान से प्रेम करने से दिक्कत नहीं, लेकिन जब हम ‘आई लव महादेव’ कहते हैं, तो किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। हम तलवार की नहीं, विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं।”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!