Chhattisgarh

दिल्ली में जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी सेवा, ट्रैफिक और प्रदूषण पर लगेगी लगाम

दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! अब राजधानी में जल्द ही पॉड टैक्सी सेवा शुरू होने वाली है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉड टैक्सी चलाने की नीति और मेट्रो रूट के 800 मीटर दायरे में बिल्डिंग निर्माण की योजना जल्द तैयार की जाएगी।

Related Articles

क्या है पॉड टैक्सी?
पॉड टैक्सी एक अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन प्रणाली है जो बिना ड्राइवर के चलती है। यह जमीन से करीब 5-6 मीटर ऊंचाई पर बने विशेष ट्रैक पर ऑटोमैटिक तरीके से सफर कराती है। हर पॉड में 2 से 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं। यह पूरी तरह बिजली से संचालित होती है, जिससे शहर में ट्रैफिक और वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम किया जा सकेगा।

कहां चलेगी पॉड टैक्सी?
भारत सरकार फिलहाल दिल्ली के साथ नोएडा और मुंबई में भी पॉड टैक्सी चलाने की योजना पर काम कर रही है। मुंबई में इसे बांद्रा–कुर्ला कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में चलाने का प्रस्ताव है, जबकि नोएडा में यह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से परी चौक–फिल्म सिटी तक 14.6 किलोमीटर के रूट पर चलेगी। इससे यात्रियों को मेट्रो जैसी तेज और सुरक्षित सुविधा मिलेगी।

मेट्रो रूट से जुड़ेगी नई नीति
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने बताया कि नई पॉलिसी का उद्देश्य मेट्रो रूट के आसपास आवासीय विकास को बढ़ावा देना है ताकि लोगों को घर से निकलते ही सार्वजनिक परिवहन मिल सके। मेट्रो स्टेशन के दोनों ओर 500 मीटर तक बनने वाली इमारतों को टनल या एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) से जोड़ा जाएगा। इससे निजी वाहनों की निर्भरता घटेगी और प्रदूषण में कमी आएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!