Chhattisgarh

CG मौसम अलर्ट: ठिठुरन ने तोड़ा रिकॉर्ड, पारा 5°C के नीचे! इन शहरों में भीषण सर्दी का रेड अलर्ट, जानें बचाव के उपाय और अपने शहर का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और ठंड लगातार अपना असर बढ़ा रही है. प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में शनिवार को शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार कई शहरों में पारा सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है, जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.

Related Articles

अंबिकापुर में 5 डि‍ग्री के नीचे पारा

अंबिकापुर इस समय प्रदेश का सबसे ठंडा शहर बन गया है, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. पेंड्रा रोड में भी रात का तापमान गिरकर 8.4 डिग्री सेल्सियस रह गया, जो सामान्य से करीब 3.2 डिग्री नीचे है. माना एयरपोर्ट में पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 5.4 डिग्री कम रहा. इसके अलावा बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर समेत कई जिलों में भी रात की ठंड बढ़ गई है और ठिठुरन महसूस की जा रही है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!