Chhattisgarh

CG BJYM List: छत्तीसगढ़ भाजयुमो जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी, 13 जिलों में नामों का ऐलान, देखें किन्हें मिली जिम्मेदारी

CG BJYM List: छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेश के 13 जिलों के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्षों और महामंत्री की सूची जारी कर दी है. जिसमें अर्पित सूर्यवंशी को रायपुर शहर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं शंकर साहू को महामंत्री बने हैं. वहीं नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन ने शुभकामनाएं दी है.

इन जिलों में भाजयुमो जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी

BJP द्वारा जारी सूची में बस्तर, नारायणपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, जशपुर, कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर शहर, कोरबा, महासमुंद, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा मरवाही सहित अन्य जिलों के अध्यक्ष एवं महामंत्रियों के नाम शामिल हैं.

प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इन पदाधिकारियों को संगठनात्मक विस्तार, युवा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी?

जारी लिस्ट के मुताबिक, बस्तर में अभिलाष यादव(जिलाध्यक्ष), सत्यम झा(महामंत्री), नारायणपुर में परमानंद नाग (जिलाध्यक्ष), दिपेंद्र भोयर(महामंत्री), बस्सू दत्ता(महामंत्री), राजनांदगांव में चिंटू सोनकर(जिलाध्यक्ष), नोमेश वर्मा(महामंत्री), आशुतोष सिंह राजपुत(महामंत्री), बेमेतरा में विजय वर्मा(जिलाध्यक्ष), आयुष शर्मा(महामंत्री), गौरव यदू(महामंत्री), कवर्धा में उमंग पांडे(जिलाध्यक्ष), अमित चंद्रवंशी(महामंत्री), थानेश्वर जायसवाल(महामंत्री), जशपुर में विजय आदित्य सिंह(जिलाध्यक्ष), गोपाल कश्यप(महामंत्री), राजा सोनी(महामंत्री), मुंगेली में राकेश साहू(जिलाध्यक्ष), खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
में आयश सिंह बोनी(जिलाध्यक्ष), विक्रांत चंद्राकर(महामंत्री), कोरबा में वैभव वर्मा(जिलाध्यक्ष), मोंटी पटेल(महामंत्री), धमतरी में शुभांक मिश्रा(जिलाध्यक्ष), महासमुंद में अमन वर्मा(जिलाध्यक्ष), प्रखर अग्रवाल(महामंत्री), गौरेला पेंड्रा मरवाही में सिध्दार्थ दुबे(जिलाध्यक्ष), अमर गुप्ता(महामंत्री) का नाम शामिल है.

छत्तीसगढ़ भाजयुमो जिला अध्यक्षों की लिस्ट जारी

नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन ने दी शुभकामनाएं

प्रदेश संगठन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई है कि वे पार्टी की रीति-नीति और विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. साथ ही आगामी चुनावी तैयारियों में युवा मोर्चा की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाएंगे.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!