बंटी होरा द्वारा निशुल्क मेहंदी लगवाने व छलनी वितरण कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़ी संख्या में लिया हिस्सा

रायपुर। करवाचौथ त्यौहार के अवसर पर शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क मेहंदी लगाने और छलनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें वार्ड के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

पहली बार ऐसी सुविधा ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष और हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद बंटी होरा द्वारा की गयी। जिसमें करवाचौथ त्यौहार जो कि पति की लंबी उम्र की दुआ के लिये पत्नी द्वारा मनाया जाता है। इस दिन के लिये वार्ड के शिव

मंदिर गार्डेन में वार्ड की महिलाओं के लिये निःशुल्क मेहंदी लगाने की पूरी व्यवस्था की गई। मेहंदी लगाने के उपरांत आने वाली महिलाओं को छननी वितरण पार्षद द्वारा किया गया । यह अपने आप मे पहला और बेहतरीन प्रयास नज़र आया है।

महिलाओं के इस त्यौहार में शामिल होकर बंटी होरा ने उनकी खुशियों को बढ़ाने और एक साथ इकट्ठा होकर एक खुशनुमा माहौल वार्ड में बनाने का काम किया गया । वार्ड की महिलाओं ने इस कार्यक्रम के आयोजन हेतु पार्षद की सराहना की और धन्यवाद दिया ।











