भाजपा का घोषणा पत्र जारी, वोटरों को लुभाने इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर दिया जोर
भिलाई। आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कोई भी राजनीतिक पार्टी इस चुनाव को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती,इसलिए जमकर वोटरों को रिझाने के लिए प्रचार प्रसार जारी है।
तो वहीं इस बार भाजपा ने भी एड़ी चोटी का दम लगाना शुरू कर दिया है। इसी तारतम्य में भाजपा ने सभी नगरीय निकायों के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर वोटरों को अपनी ओर खींचने का भरकस प्रयास किया है।
इसी बीच अब भाजपा ने भिलाई नगर निगम के लिए घोषणा पत्र जारी किया है। भाजपा ने घोषणा पत्र में हर घर में नल, होल सेल सब्जी, फल मंडी, एम्यूजमेंट पार्क बनाने की बात कही है। इसके साथ ही नया ट्रांसपोर्ट नगर, सीटी लाइब्रेरी, गोकुल धाम जैसे मुद्दे को भी शामिल किया है।
बता दें प्रभारी संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, सांसद विजय बघेल ने ये घोषणा पत्र जारी किया है।