National

आग की लपटों के बीच से दौड़ी मालगाड़ी, भीषण हादसे का VIDEO VIRAL

मैक्सिको के केंद्र में एक तेल टैंकर के रेल लाइन पर क्रैश होने के कारण भीषण आग लग गई। इससे आसपास के घर भी चपेट में आ गए और पूरा इलाका काले धुंए से भर गया। इसके बाद यहां से लोगों को रेस्क्यू किया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर अब इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है। इसमें दिखता है कि मालगाड़ी भी आग की चपेट में आ गईष आस पास खड़ी गाड़ियों के ड्राइवर यह देख कर अपने बच्चों को संभालते दिखे। इस रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे मालगाड़ी किसी आग के दरिया से गुज़र रही है।

ऑगस्कैलिएंटिस शहर के अग्निशमन अधिकारी मिगेल मुरीलो ने कहा कि करीब 800 से 1000 लोगों को टैंकर के ओवरपास पर टकराने के कारण बचा कर निकालना पड़ा। करीब 12 लोगों को आस-पास घरों से निकालना पड़ा लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। मुरीलो ने कहा कि हालांकि एक व्यक्ति को धुंआ सांस में जाने से कुछ परेशानी हुई थी। इस ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!